
Bihar News: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के कथित बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी वाले बयान को तोड़ मरोड़कर देते हैं. तेलंगाना में OBC को 43% आरक्षण दिया गया है कर्नाटक में भी देंगे. 10% आरक्षण ऊंची जात को भी दिया गया है, जो जरूरत वो दिया गया है.
पप्पू यादव ने कहा कि, क्या गरीब मुसलमान को आरक्षण देने का प्रावधान नहीं होना चाहिए? उन्हें (बीजेपी) हर चीज का राजनीतिकरण करना है, तो वो करते रहें उनसे हमें लेना देना नहीं है. संविधान सबको अधिकार देता है.
डीके के इस बयान पर मचा है बवाल
दरअसल एक नीजी चैनल पर बातचीत के दौरान मुस्लिम आरक्षण पर पूछे गए सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा था कि… देखते हैं, इंतजार करते हैं. कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है. मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे. हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा. बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस की मंशा पर उठाया सवाल
डीके शिवकुमार के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और इसे तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है. बीजेपी ने डीके शिवकुमार के इस बयान को कांग्रेस की मंशा का सबूत बताया और कहा कि, कांग्रेस संविधान को बदलकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. वहीं, कांग्रेस डीके के बयान का समर्थन करती हुई नजर आ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें