पटना. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है। यादव ने दावा किया कि यह नोटिस उन्हें बाढ़ पीड़ितों की मदद में पैसा बांटने के कारण भेजा गया है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जरूरतमंदों की सहायता करना अपराध है, तो वह यह “अपराध” बार-बार करते रहेंगे।

पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!

उन्होंने आगे लिखा कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत के मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों का घर-द्वार गंगा नदी में बह गया था। ऐसे हालात में उन्होंने जाकर उनकी मदद की, लेकिन अब उसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

पप्पू यादव ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय सांसद या खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताने वाले नेताओं की तरह मूकदर्शक बना रहता?

यादव ने अपने बयान के साथ यह संदेश भी दिया कि वे जनता के बीच रहकर जनसेवा करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की कार्रवाई का सामना क्यों न करना पड़े।