Pappu Yadav News: बिहार की राजनीति में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो या तो वे मुझे मरवा देंगे या मुझे बिहार छोड़ना पड़ेगा।

महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं?

पप्पू यादव का यह बयान बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान उस समय सामने आया है, जब विपक्ष नल-जल योजना को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी दौरान पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव और RJD पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन के भीतर खींचतान की तरफ भी इशारा करता है।

तेजस्वी को सीएम चेहरा मानने से इंकार

गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्णिया सांसद ने तेजस्वी को गठबंधन का सीएम चेहरा मानने से साफ इंकार कर दिया था। तेजस्वी के बजाय उन्होंने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस सांसद तारिक अनवर को मुख्यमंत्री पद के लिए बेहतर विकल्प बताया। उन्होंने कहा था कि अगर INDIA गठबंधन को मजबूती चाहिए, तो राहुल गांधी को इसका नेतृत्व करना चाहिए।

पप्पू यादव के इस बयान से RJD नाराज हो गई। पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव ने पलटवार करते हुए पप्पू यादव को “बिना पार्टी का सांसद” बताया और उनके बयान को गठबंधन के खिलाफ बताया।

लोकसभा में हार के लिए तेजस्वी को ठहराया था जिम्मेदार

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा था। इस पर भी पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि, तेजस्वी के अहंकार के कारण गठबंधन को नुकसान हुआ और राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए।

पप्पू यादव का कहना था कि अगर राहुल और प्रियंका गांधी ने बिहार में ज्यादा रैलियां की होतीं, तो गठबंधन 25 सीटें जीत सकता था। लेकिन तेजस्वी ने उन्हें हराने के लिए रणनीति बनाई, जिससे कई सीटों पर नुकसान हुआ। फिलहाल पप्पू यादव के इस बयानबाज़ी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की राजद की ओर से इसे लेकर कब और क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

ये भी पढ़ें- ‘वो लड़कियों से छेड़खानी करता था’, राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी पर लगाया संगीन आरोप, बीजेपी के लोगों को बताया नाला का कीड़ा