Pappu Yadav News: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया अंसारी को लेकर दिया गया विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया है, जिसने सियासी भूचाल ला दिया है.

दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश देवड़ा ने कहा कि, पूरा देश, देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. देवड़ा के इस बयान पर पूरा विपक्ष बीजेपी और मोदी सरकार पर चौतरफा रूप से हमलावर है. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी डिप्टी सीएम के इस बेतुका बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है.

‘मुंह काला कर गधे पर घुमाना चाहिए’

सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि “बीजेपी का उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा भारतीय सेना प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक. इसको बीच चौराहे पर जूते की माला पहना कर मुंह काला कर गधे पर घुमाने की जरूरत है. इसने जो महापाप किया है, इसे सौ गायों का गोबर भी निगलाया जाय तब भी पाप न मिटेगा!”

‘बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

वहीं, विवाद को बढ़ता देख उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा है कि, ‘मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है’. वो कांग्रेस और सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित करने वालों के खिलाफ शिकायत करेंगे. बता दें कि ये विवादित बयान जगदीश देवड़ा शुक्रवार को जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सहरसा को दी बड़ी सौगात, 29 लाख की लागत से बने 3 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन