पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी और गठबंधन की एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला अब लगभग सुलझ चुका है और कांग्रेस कोई भी समझौता अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर नहीं करेगी।
कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाई, उसे कोई गुलाम नहीं बना सकता
पप्पू यादव ने अपने बयानों में कांग्रेस के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाई थी। हर तरह की आज़ादी में कांग्रेस की भूमिका रही है। कांग्रेस को कोई गुलाम थोड़ी बना सकता है। सब हो गया है, सब ठीक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में मतभेद जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन यह भी जरूरी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उसके आधारभूत ढांचे का सम्मान किया जाए।
महागठबंधन में सीटों का तालमेल लगभग तय
बिहार में महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, राजद, वाम दल और अन्य के बीच सीटों के तालमेल को लेकर काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, अधिकतर सीटों पर सहमति बन गई है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ‘RJD से मिला ऑफर ठुकराया’, टिकट कटते ही बागी हुए CM नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें