Bihar Elections 2025: मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कल गुरुवार (30 अक्टूबर) को हुई हिंसक झड़प के बाद से माहौल गर्म है। घोसवरी थाना क्षेत्र के बासवान चक में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच पथराव-मारपीट और फायरिंग की घटना हुई, इस दौरान कई गाड़ियों राजद के पुराने कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फायरिंग के दौरान दुलारचंद के पैरों में गोली भी लगी थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे “संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत” बताया है, लेकिन घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

बिहार को अपराध का राज बना दिया

दुलारचंद की मौत के बाद तनाव और बढ़ गया। इस घटना के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव देर रात दुलारचंद के परिजनों से मिले। इस दौरान पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया। पप्पू यादव ने कहा कि, बाढ़ और मोकामा में अपराध के लिए ही जाना जाता है। 16 साल में बिहार को अपराध का राज बना दिया है। जदयू ने आरा से लेकर बक्सर से लेकर मोकामा तक केवल अपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि यहां केवल एक जाति पर हमला नहीं हो रहा है हर जाति पर हमला हो रहा है। विपक्ष के उम्मीदवार सुरजभान सिंह के साथ भी जो भूमिहार समाज के लोग हैं, उनके घर पर भी हमला हो रहा है। यादव को ही नहीं कई जातियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। आप इसको कौन सा राज कहिएगा?

दुरालचंद को जानवर की मौत मारा गया

पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी लोग पुलिस के सरंक्षण में रहता है। उन्होंने कहा कि दुरालचंद को जानवर की मौत मारी गई है। उन्होंने कहा कि इतनी घटनाएं घटती है तो एक ही आतंक का नाम क्यों आता है और प्रशासन भी जाकर मदद कर रही है। प्रशासन जाकर विपक्ष को ही फंसाती है भगाती है। पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें डर है कि कहीं बाढ़ कैंडिडेट लल्लू मुखिया ना मारे जाए, सुरजभान सिंह ना मारे जाएं। क्या होगा कहना मुश्किल हैं, स्थिति ठीक नहीं है।

चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि, चुनाव आयोग पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं। दिल्ली से भागलपुर से पटना तक सुपर सीएम का चलता है। उन्होंने कहा कि वो जरुरत पड़ी तो हम हाईकोर्ट तक जाएंगे। सभी अधिकारियों की फोन डिटेल्स बाहर निकलवाएंगे। सारे अपराधियों को सरंक्षण दिया जा रहा है। केस को डायवर्ट किया जा रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि, स्पीड ट्रायल कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो।

अनंत सिंह को मिले फांसी की सजा

पप्पू यादव ने अनंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि पुटुस हत्याकांड में ही फांसी की सजा मिल जानी चाहिए थी लेकिन हमारे लोग ही पैसा लेकर पलट गए। इस घटना में स्पीड ट्रायल हो औऱ तुरंत फांसी की सजा हो। उन्होंने यादव समाज पर भड़कते हुए कहा कि ये लोग ही जयजयकार किए और एमएलए बनाएं। आतंक को आप स्थापित करिएगा तो एक दिन सर पर चढ़कर बोलेगा ही। उन्होंने कहा कि, अब लग रहा है कि बीजेपी पूरी ताकत लगाएगा और आतंक के माहौल को और आतंक कर के विपक्ष के सीटों को कमजोर करने की कोशिश करेगा। बिहार में अब फेयर चुनाव की उम्मीद तो हम नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘बिहार है, हत्या तो होगी ही’, मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- गोली चलाने के लिए ही जन्म हुआ