Pappu Yadav News: लगातार मिल रही धमकियों के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तीन नेताओं पर 10-10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. पप्पू यादव ने इशारों ही इशारों में कहा कि, इनमें से एक प्रवक्ता हैं. दूसरे सरकार में मंत्री हैं और तीसरा भाग्य के कारण और हमलोगों के सहयोग से कभी जनप्रतिनिधि बन गए थे.
मेरा मजाक उड़ा रही सरकार- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सरकार मेरी जिंदगी का मजाक उड़ा रही है. मैं नहीं चाहता हूं की समाज का माहौल बिगड़े. मैं जिस दिन लड़ने का निर्णय ले लूंगा, उस दिन सभी भाग जाएंगे. मैं ऐसा नहीं चाहता हूं. इससे समाज का माहौल बिगड़ जाएगा. उनकी मेरे प्यादे से भी लड़ने की औकात नहीं होगी.’
सांसद ने कहा कि ‘मुझे 29 बार जान से मारने की धमकी मिली है. फेसबुक पर झारखंड जेल में बंद एक गैंगस्टर ने धमकी दी. झारखंड सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. बिहार में धमकी देने वाले अपराधी को थाने से ही बेल मिल जाती है.’
सब कुछ आना चाहिए सामने- सांसद
पप्पू यादव ने कहा कि, ‘पुलिस कहती है कि सहयोगी ने ही धमकी दिलवाई थी. पटना के यूको पार्क में जब दोनों लोग मिले थे, उन दोनों के कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए थी. यूको पार्क के काउंटर पर टिकट लेकर एंट्री होती है. वहां सीसीटीवी लगा हुआ है. उसकी जांच होनी चाहिए. सब कुछ सामने आना चाहिए.’
गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद से ही पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसे लेकर सांसद ने गृहमंत्रालय को अपनी सुरक्षा हेतु जेड सिक्योरिटी की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- ‘सीएम नीतीश को नहीं मिलता अल्पसंख्यकों का वोट’, संजय झा ने 2025 के चुनाव में दिया हिसाब बराबर करने का मौका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें