Pappu Yadav News: लोकसभा में आज सोमवार (28 जुलाई) को पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खास चर्चा शुरू हुई. इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और सेना की कार्रवाई को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में अपने सभी तय टारगेट्स को सफलतापूर्वक हिट किया और ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए.”
पहलगाम के आतंकी कहां हैं?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें (रक्षा मंत्री) यह जरूर बताना चाहिए कि चीन और अमेरिका की कितनी ताकत पाकिस्तान के पास है. वे 4 (पहलगाम आतंकी हमले के हमलावर) आदमी आज कहां हैं? यदि पिछले 1 महीने में हम उन्हें नहीं पकड़ सके तो इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं है.
370 हटाने के बाद ही हुए हमले- पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद ने कहा कि, हमारे 100 सैनिकों के आगे भी पाकिस्तान नहीं टिकेगा लेकिन सवाल यह है कि चीन जिसके पास नई तकनीक है, जिस तरह से (पाकिस्तान को) अपना समर्थन दे रहा है, हम इस पर बात ही नहीं कर रहे हैं. सच्चाई कहीं दिखाई नहीं दी। सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए. देश के सवाल पर सरकार और विदेश नीति के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफल नहीं रहे हैं. इतने दिनों में धारा 370 के अलावा इनके पास कोई मुद्दे नहीं रहे हैं और धारा 370 हटाए जाने के बाद ही हमले हुए हैं और कश्मीर असुरक्षित रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें