Pappu Yadav on CM Nitish: जदयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है. दरअसल संजय झा ने बीते रविवार समस्तीपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह मांग की. सीएम नीतीश को नोबेल पुरस्कार देने की मांग पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पप्पू यादव ने संजय की मांग का किया समर्थन
पप्पू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देना चाहिए, इसमें क्या दिक्कत है? हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. नीतीश कुमार उसके लायक हैं. कोई दिक्कत नहीं है. संजय झा ने सही मांग की है. पप्पू यादव का यह बयान सीधे तौर पर संजय झा की इस मांग का समर्थन है.
संजय ने की सीएम नीतीश की तारीफ
बता दें कि कल रविवार को समस्तीपुर के पटेल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय झा ने सीएम नीतीश की खूब तारीफ की. संजय झा ने कहा कि, नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण के मामले में बहुत काम किया. बिहार की सूरत को बदल दिया. इस दौरान उन्होंने, 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने के लिए कहा.
नीतीश को मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार
संजय झा ने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, वे आम लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं. चुनाव में अब एक साल रह गया है. उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार ने इतना काम किया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. नोबेल प्राइज से अगर कोई बड़ा पुरस्कार हो नीतीश कुमार उसके लायक हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में ‘यात्रा’ पर सियासत: सम्राट चौधरी का RJD पर हमला, कहा- लालू और तेजस्वी को सिर्फ अपने परिवार से मतलब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें