Bihar News: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर कल रविवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया था. बिहार बंद का असर प्रदेश के कई जिलों में हल्का फुल्का देखने को मिला. इस दौरान कटिहार में बिहार बंद के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पप्पू यादव के समर्थक एक बाइक सवार युवक की पिटाई करते हुए दिखाई नजर आ रहे हैं.
युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में बिहार बंद कराने सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थकों ने एक बाइक सवार को घेर रखा है. इस दौरान बाइक सवार से धक्का-मुक्की की गयी और उसे थप्पड़ भी जड़े गए. बाइक सवार से लोग पूछ रहे हैं कि उसने ‘पप्पू यादव मुर्दाबाद’ कैसे बोला. जिसपर बाइकसवार माफी मांगता दिख रहा है. वो कह रहा है कि पहले हमें हाथ लगाया गया तब हम बोले. बाद में कहता दिख रहा है- ‘हम भी यादव ही हैं…’ हालांकि वहां मौजूद सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को वहां से जाने को कहा, तब जाकर वहां मामला शांत हुआ.
पप्पू यादव और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज
बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में पप्पू यादव के समर्थकों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना में कई जगहों पर सांसद के समर्थकों ने जमकर उत्पात भी मचाया, जिसे देखते हुए पटना प्रशासन ने सांसद पप्पू यादव समेत उनके 15 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पटना प्रशासन ने कही ये बात
पटना प्रशासन ने कहा कि, प्रदर्शन की आड़ में सड़क यातायात में व्यवधान डाला गया. इस क्रम में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा एक वाहन में तोड़-फोड़ की गई तथा कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की गई.
सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है. वहीं, वीडियो और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर शेष लोगों की पहचान की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें