Bihar News: बिहार के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा का पालतू कुत्ता उनके घर से अचानक गायब हो गया था। दो दिन तक तलाश के बाद जब कुत्ते का कुछ पता नहीं चला तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और आखिरकार दो दिनों में कुत्ते को ढूंढ़ निकाला। इस पूरी घटना ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है।
पप्पू यादव का बिहार पुलिस पर तंज
इस पर अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि, NDA के खगड़िया सांसद के कुत्ता को खोज निकालने के लिए बिहार पुलिस का पूरा देश सलाम करता है। मैं पूरी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह बिहार पुलिस को भारतरत्न से सम्मानित करें! बिहार में गुNDA राज कायम रखने के लिए भी बिहार पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए।
सांसद के कुत्ते के लिए भिड़ा दो पक्ष
दरअसल सांसद राजेश वर्मा का विदेशी नस्ल साइबेरियन हस्की कुत्ता उनके पटना के खरमनचक आवास से गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि इशाकचक इलाके में एक कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों पक्ष एक अनजान, विदेशी नस्ल के कुत्ते को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। पूछताछ करने पर सामने आया कि यह कुत्ता मोहल्ले में आवारा घूमते मिला था, और दोनों ही पक्ष उसे अपनाना चाहते थे।
जब पुलिस को शक हुआ कि यह वही कुत्ता हो सकता है, तो उन्होंने उसकी तस्वीर सांसद राजेश वर्मा को भेजी। सांसद ने उसकी पहचान की पुष्टि की। इसके बाद विवाद खत्म हुआ, कुत्ते को थाने लाया गया और फिर सांसद के परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम की बोर्ड बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों ने एक-दूसरे को दी जमकर गाली, कुर्ता फाड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें