पूर्णिया। सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गठबंधन के नेताओं से अपील की है कि सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी नहीं की जानी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा यह जिम्मेदारी गठबंधन के नेताओं की है। मेरा मानना है कि सीट बंटवारे को किसी भी कीमत पर कम से कम पांच महीने पहले अंतिम रूप दे दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देर से सीट बंटवारा तय करने पर कई स्तरों पर नकारात्मक असर होता है। इससे जनता में गलत संदेश जाता है चुनावी तैयारियों में बाधा आती है और आखिरी वक्त में उम्मीदवारों और सीटों की घोषणा से भ्रम की स्थिति बनती है।

चुनावी रणनीति पर जोर

पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि गठबंधन को अगर 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जैसी मजबूत पार्टी से टक्कर लेनी है, तो उसे पहले से स्पष्ट रणनीति और तैयारी के साथ उतरना होगा। उन्होंने कहा कि समय रहते उम्मीदवारों की घोषणा और बूथ स्तर तक काम की शुरुआत से ही मजबूत संदेश जाएगा।

महागठबंधन में संवाद और समन्वय की जरूरत

पप्पू यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन में कई छोटे दल सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर असमंजस में हैं। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन में संवाद और समन्वय की कमी की ओर भी इशारा किया।