Pappu Yadav on BPSC Protest: 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थि लगातार आंदोलन कर रहे है. आज मगंलवार को आंदोलन का 14वां दिन है. इस दौरान बीच-बीच में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर कई बार लाठीचार्ज भी हुआ. एक तरफ जहां छात्र री-एग्जाम की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि वह किसी भी हाल में परीक्षा को रद्द नहीं करने वाला है.

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को समय-समय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और प्रशांत किशोर समेत अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. परीक्षा को रद्द कराने के संबंध में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कल सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. हालांकि बावजूद इसके बात नहीं बनने पर सांसद अब दिल्ली निकलने की तैयारी में हैं.

पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से जताई नाराजगी

दरअसल बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में हंगामा को देखकर परीक्षा को रद्द करके 4 जनवरी को री एग्जाम करवाने की तैयारी कर रही है, जिसे छात्र रोकवाना चाहते हैं और पूरी परीक्षा दोबारा एक साथ लेने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पप्पू यादव आज मंगलवार की सुबह बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों से बात करते हुए उन्होंने प्रशांत किशोर और कोचिंग संचालक रहमान सर और खान सर की बातों में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आने पर नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि हम इस आंदोलन को रुकने नहीं देंगे.

सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेने के फिराक में पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि, बीपीएससी चार जनवरी को बापू परीक्षा परिसर में हुए एग्जाम को रद्द कर 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने वाला है. वह परीक्षा नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम अभी तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने छात्रों को समझाया कि चार जनवरी तक पटना हाईकोर्ट बंद है. इसलिए आज हम दिल्ली निकल जाएंगे और कल कपिल सिब्बल या मनोज कुमार कोई बड़े वकील से मिलकर हर हाल में प्रयास करेंगे कि कल किसी तरह सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेकर परीक्षा को रद्द कराएं. उसके बाद देखा जाएगा. पप्पू यादव ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि, हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार कुछ ना कुछ निर्णय लेगी. आप लोग आश्वस्त रहिए.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव की…अर्थी सज गई, राजनीति में इतना बड़ा झूठा आदमी’, JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत, तेजस्वी और पप्पू यादव पर बोला हमला