Pappu Yadav Wished Diwali: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने दीपावली पर्व पर बिहार वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. पप्पू यादव ने दिवाली पर बधाई का संदेश देते हुए कहा कि, ‘मैं रहूं न रहूं, सीमांचल पूर्णिया को रामराज्य की कल्पना कराके जाऊंगा.’ इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिवाली पर नीतीश सरकार से बड़ी मांग कर दी है.
सबके खाते में भेजे 10-10 हजार
पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि, ‘जितने भी परिवार बाढ़ और साइक्लोन से प्रभावित हुए हैं, सरकार सबके खाते में 10-10 हजार रुपये भेजें.’ बता दें कि कल बुधवार को पूर्णिया कार्यालय अर्जुन भवन में सांसद पप्पू यादव ने प्रेस के समक्ष दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सीमांचल पूर्णिया के लिए रामराज्य की कल्पना को जाहिर किया.
झारखंड चुनाव को लेकर कही ये बात
पप्पू यादव ने कहा कि, ‘सीमांचल पूर्णिया के इलाके में विकास करने की वकालत की है. इन दिनों झारखंड के चुनाव में मसरूफ हूं और उम्मीद करता हूं कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में मेरा सहयोग रहेगा.’ साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में भी सरकार बनावने की बात कही और इसके बाद बिहार बदलाव के लिए मजबूती से आने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Ban on Firecrackers: राजधानी पटना समेत इन शहरों में पटाखा जलाने पर लगा रोक, जानें पूरा मामला?
नगर-निगम की कार्यशैली पर उठाया सवाल
पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ‘सीमांचल पूर्णिया के इलाके की जो बात करेगा, बिहार में वही सरकार बनाएगा.’ दीपावली छठ से पूर्व पूर्णिया नगर-निगम की कार्यशैली पर सवाल उठते हुए उन्होंने कहा कि, ‘नगर निगम नर्क निगम बन गया है. सिर्फ लूट खसोट होता है, अगर साफ सफाई नहीं हुई तो मैं छठ से पहले खुद से सफाई की जिम्मेदारी उठाऊंगा.’
ये भी पढ़ें- दीपावली पर नीतीश कुमार ने इन कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 36 की जगह अब मिलेंगे 60 हजार रुपए
जान से मारने की मिली थी धमकी
बता दें कि हालही में पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. वो सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हालांकि वो वीडियो सही है या फेक इसे लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने भी उनके बयानों से मुंह मोड़ते हुए कहा है कि, ‘उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है, हमारे बीच काफी मतभेद है.’
ये भी पढ़ें- राज्यपाल और सीएम नीतीश ने राज्यवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं पर्व
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें