लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मंगलवार रात आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास में मुलाकात की थी और अपनी इच्छा बताई थी. माना जा रहा कि लालू यादव के कहने पर ही पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कराया है.
पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि लालू यादव और भाई तेजस्वी के साथ एक पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई. इस मुलाकात में बिहार में बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा की गई. बिहार में गठबंधन को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
बता दें कि पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वे पूर्णिया में लगातार जनसभा भी कर रहे हैं. बताया जा रहा कि मुलाकात के दौरान लालू यादव ने पप्पू यादव से कहा था कि अगर पूर्णिया से चुनाव लड़ना है तो कांग्रेस में शामिल हो जाइये या पार्टी का विलय कांग्रेस में करा दीजिए. लालू यादव की सलाह पर ही पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक