पटना. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ”बीजेपी-आरएसएस को दलितों से नफ़रत है.” ट्वीट में उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब ”देश का मुख्य न्यायाधीश (CJI) दलित है, तो बीजेपी‑RSS को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है.”

पप्पू यादव ने कहा कि ”जब एक दलित CJI पर यह जूता चला सकते हैं, तो आम दलितों का अपमान करने और उनका हक लूटने के लिए BJP‑RSS क्या नहीं करती होगी?” उन्होंने इस बार ”दलितों के अपमान का करारा जवाब” बिहार से मिलने की चेतावनी भी दी.

क्या लिखा गया था ट्वीट में?

पप्पू यादव ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘बीजेपी आरएसएस को दलितों से नफ़रत है देश का मुख्य न्यायाधीश दलित है यह उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है, जब एक दलित CJI पर यह जूता चला सकते हैं तो आम दलितों का अपमान करने और उनका हक लूटने के लिए BJP RSS क्या नहीं करती होगी? इस बार दलितों के अपमान का बिहार से मिलेगा करारा जबाव.”

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा