Paradeep Phosphates LTD: फर्टिलाइज़र सेक्टर में व्यवसाय करने वाली मशहूर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 29 जुलाई को दलाल स्ट्रीट के इन्वेस्टर्स की गहरी रुचि देखी गई है. इसके चलते आज शेयर के भाव में 16% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जिससे यह शेयर ₹234 के स्तर पर पहुंच गया है.

बीते सोमवार को यह शेयर ₹199 पर बंद हुआ था. दरअसल, इन्वेस्टर्स के Paradeep Phosphates Ltd में बाइंग करने की मुख्य वजह कंपनी के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (जून क्वार्टर) के शानदार प्रदर्शन को माना जा रहा है.

Also Read This: ई-कॉमर्स या ई-अपमान? भगवान जगन्नाथ की फोटो वाला डोरमैट बेच रहा अलीएक्सप्रेस, भड़के भक्त

Paradeep Phosphates LTD

Paradeep Phosphates LTD

मुनाफे में 4726% की तेजी (Paradeep Phosphates LTD)

लगभग ₹18,752 करोड़ की मार्केट कैप वाली पारादीप फॉस्फेट्स कंपनी का मुनाफा इस बार के जून क्वार्टर में 4726.4% की उछाल के साथ ₹255.8 करोड़ पहुंच गया है. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा महज़ ₹5.3 करोड़ था.

रेवेन्यू में भी तेजी (Paradeep Phosphates LTD)

प्रॉफिट के अलावा रेवेन्यू के मोर्चे पर भी जून क्वार्टर में 57.9% की ग्रोथ रिपोर्ट हुई है. रेवेन्यू अब ₹3,754 करोड़ हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2025 के जून क्वार्टर में ₹2,377 करोड़ था.

Also Read This: NSDL IPO का तगड़ा ग्रे मार्केट प्रीमियम! 800 की कीमत, 938 की उम्मीद… क्या करना चाहिए निवेश?

EBITDA में 3 गुना बढ़त (Paradeep Phosphates LTD)

कंपनी का EBITDA भी इस तिमाही में साल-दर-साल आधार पर तीन गुना उछलकर ₹466 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल यह ₹147 करोड़ था.

मार्जिन में तेजी

पारादीप फॉस्फेट्स कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी इस तिमाही में बढ़कर 12.41% हो गया है, जो एक साल पहले महज़ 6.5% था.

2025 में 91% की तेजी (Paradeep Phosphates LTD)

पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड का शेयर 2025 में इन्वेस्टर्स का फेवरेट बना हुआ है, जिसकी वजह से इसमें भारी बाइंग देखने को मिल रही है. अगर रिटर्न की बात करें तो यह शेयर 2025 में अब तक 91% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 3 महीने में 526%, पिछले 1 महीने में 40% और पिछले 1 सप्ताह में 16% का रिटर्न दे चुका है.

Also Read This: EPFO की EDLI स्कीम के तहत मिलता है इंश्योरेंस का लाभ, अब कम बैलेंस में भी मिलेगा बीमा, जानें नए नियम