एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने आज से 2 दिन पहले ही अपने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को याद करते हुए वीडियो शेयर किया था. वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने शेफाली के एक सपने को पूरा किया है. वो अपने इस सपने को लंबे समय से पूरा करने की कोशिश कर रही थीं.

पराग ने पूरा किया शेफाली का सपना

बता दें कि पराग त्यागी (Parag Tyagi) अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक एनजीओ की अनाउंसमेंट करते दिख रहे हैं. साथ ही एक पोस्ट लिखा है जिसमें सारी जानकारी दी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने लिखा- ‘परी के लड़कियों को शिक्षित करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के सपने की ओर पहला कदम. शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन की शुरुआत, और इसके सपोर्ट में एक यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@PariAurSimbaKePapa लॉन्च कर रहा हूं, जहां मैं बहुत जल्द अपना पहला प्रोडक्ट लेकर आ रहा हूं, जहाँ मैं हमारी खूबसूरत ज़िंदगी के बारे में बताऊंगा और बताऊंगा कि उस अंधेरी रात में असल में क्या हुआ था. इससे होने वाला रेवन्यू परी के फाउंडेशन को जाएगा. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि सब्सक्राइब करें और हमें अपना प्यार दें, जैसा आप हमेशा देते आए हैं. सभी प्यारे दोस्तों को ढेर सारा प्यार.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

पराग लेकर आएंगे पॉडकास्ट

इस वीडियो में एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने ये भी बताया है कि वो जल्द ही अपने चैनल पर एक पॉडकास्ट लेकर आएंगे. जिसमें बताएंगे कि उस रात क्या हुआ था, जिस दिन शेफाली का निधन हुआ था और उस पॉडकास्ट का रेवेन्यू भी परी के फाउंडेशन में जाएगा.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने जैसे ही पॉडकास्ट के बारे में बताया है उसके बाद से फैंस बेसब्री से एक्टर के पॉडकास्ट का इंतजार कर रहे हैं. 27 जून को शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 42 साल की उम्र में उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. इंडस्ट्री में उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस थीं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी फिल्म में भी काम किया था. वो बूगी वूगी, नच बलिए 5, नच बलिए 7 और बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट कर चुकी थीं.