एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के अचानक हुए निधन से उनके पति और एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) गहरे सदमे में हैं. रह-रहकर उन्हें अपनी पत्नी की याद सता रही है. वहीं, अब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन के 13 दिन बाद उन्हें याद करते हुए एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है.

पराग ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उनमें वो शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वीडियो में दूसरे फोटो में इस कपल का पेट डॉग (सिम्बा), शेफाली और पराग का हाथ एक-दूसरे के हाथ के ऊपर है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए पराग ने इसके कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए एक साथ और लाल दिल की इमोजी भी शेयर किया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

27 जून को हुआ था शेफाली का निधन

मालूम हो की शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने 27 जून को अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस खबर पर पहले तो किसी को भरोसा नहीं हुआ था, लेकिन ये सत थी. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के जाने से उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वो अब काफी अकेले हो गए हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

2014 में हुई थी कपल की शादी

बता दें कि साल 2014 में पराग त्यागी (Parag Tyagi) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने शादी किया था. शादी के सालों बाद भी ऐसा लगता था कि दोनों में आज ही प्यार हुआ है और दोनों बिल्कुल नए कपल की तरह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे.