आगरा. अयोध्या के परमहंस आचार्य आगरा पहुंचे हैं, उन्होंने ताज महल को तेजो महालय बताते हुए मंगलवार को भूमि पूजन करने का ऐलान किया था. साथ ही जगतगुरु परमहंसाचार्य ने अन्नजल का त्याग कर दिया है. बता दें कि ताजमहल जा रहे आचार्य परमहंस को चार घंटे घुमाने के बाद कीठम झील गेस्ट हाउस में रखा गया. इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यदि उन्होंने टोपी पहनी होती तो जाने दिया होता, लेकिन भगवा कपड़ों की वजह से रोका गया है.

परमहंस आचार्य ने कहा कि एएसआई चीफ के बुलाने पर मैं यहां आया था. प्रशासन कीठम झील के गेस्ट हाउस में रख दिया है. अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा या तो मुझे अनुमति देंगे नहीं तो आमरण अनशन जारी रहेगा. परमहंस आचार्य को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने अनशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि यह भगवा का है अपमान, चार घंटे घुमाने के बाद मुझे कीठम झील में रखा. अयोध्या नहीं जाऊंगा वापस. ताज महल नहीं ले जाएंगे तो अनशन करके प्राण त्याग दूंगा, ये मेरा संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आज ईद मना रहा है. सनातनी तो परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – हाउस अरेस्ट होने के बाद महंत परमहंस की चेतावनी, रात 12 बजे के बाद आश्रम में ही…

ताजमहल जाने के उद्देश्य पर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि ‘मैं ताजमहल कभी नहीं गया हूं. मैं आज वहां शुद्धिकरण करने जा रहा था, जिसे मुगल और आक्रांतों की ओर से जो अतिक्रमण किया गया है, वहां जाकर मैं अपने भगवान से प्रार्थना करता और मंत्र उच्चारण करता.’ बता दें कि जगतगुरु परमहंस आचार्य दोबारा से आगरा आ गए हैं और ताजमहल में प्रवेश करने की जिद पर अड़े हैं. वे ताजमहल में भगवान शिव की पूजा करना चाहते हैं. बता दें कि इससे पहले उन्होंने 5 मई को आने का ऐलान किया था, लेकिन 3 मई को ही अचानक आ जाने से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हैं क्योंकि आज ईद का त्यौहार है.