सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग की कमजोरी का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से फीस वसूलने में जुटे हुए हैं. ऐसे में आक्रोशित पालकों ने डुंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (केपीएस) का घेराव किया. इसके बाद पालकों से साथ हुई बैठक में स्कूल प्रबंधन ने चेतावनी दी गई कि शत-प्रतिशत फीस नहीं भरने की स्थिति में उनके बच्चे परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

स्कूल फीस निर्धारण के लिए सरकार द्वारा अधिनियम लाए जाने और हाईकोर्ट के फीस को लेकर आदेश पारित किए जाने के बाद भी निजी स्कूलों के व्यवहार में किसी प्रकार का परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है. निजी स्कूल अपने तौर-तरीकों से फीस निर्धारित करने के साथ पालकों से वसूली करने में जुटे हुए हैं. इसके विरोध में शनिवार को पालकों ने डुंडा स्थित केपीएस का घेराव किया.

इसके बाद पालकों से साथ हुई स्कूल प्रबंधन की बैठक बेनतीजा साबित हुई. पालकों ने स्कूल प्रबंधन से सवाल किया कि किस आधार पे वे शत-प्रतिशत फीस वसूल रहे हैं. इसका जवाब तो स्पष्ट नहीं मिला, लेकिन यह चेतावनी जरूर मिल गई कि शत-प्रतिशत फीस अदा नहीं की तो उनके बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. यही नहीं पालकों से दबाव पूर्ण आवेदन लिखवाया गया कि कितने समय में फ़ीस भर सकते हैं.

इस मामले में कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने के लिए डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी को कॉल किया गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. यही नहीं स्कूल के गेट पर शिक्षकों को बाउंसर बनाकर तैनात किया गया है, जिससे कोई अंदर न जा सके.