मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक स्कूल में चार साल की दो लड़कियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में आक्रोशित सैकड़ों अभिभावक और स्थानीय लोग मंगलवार सुबह बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आ गए. अभिभावकों और स्थानीय लोगों के आंदोलन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

स्कूली बच्चों के गुस्साए अभिभावक मंगलवार सुबह से ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा रहे हैं. ठाणे जिले के बदलापुर स्थित स्कूल के प्रबंधन ने दो लड़कियों के कथित यौन शोषण के मामले में अपने प्रिंसिपल और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

सुबह करीब 8 बजे से ही विरोध-प्रदर्शन की वजह से अप और डाउन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. समाचार एजेंसी के अनुसार, 17 अगस्त को ठाणे पुलिस ने किंडरगार्टन में पढ़ने वाली तीन और चार साल की दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में स्कूल के एक अटेंडेंट को गिरफ्तार किया था.

विरोध के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने बदलापुर की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, “इस मामले में पहले ही एक एसआईटी गठित की जा चुकी है और हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं, जहां यह घटना हुई थी. हम इस मामले को तेजी से निपटाने की प्रक्रिया में हैं और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.”