अपने बच्‍चे की सेहत, खुशी और बेहतरी को लेकर माता-पिता को बहुत चिंता रहती है. हर माता-पिता अपने बच्‍चे को सब कुछ देना चाहते हैं, और सबसे अच्छा देना चाहते हैं जिसके लिए बहुत मेहनत भी करते हैं. इस समय बच्‍चों के लिए Baby Stroller काफी लोकप्रिय हो रहा है. कई बार इस मामले में पैरेंट्स कुछ गलतियां कर बैठते हैं. Baby Stroller के मामले में माता-पिता एक जैसी ही गलतियां करते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

ऐसा स्‍ट्रोलर जिसमें बच्‍चा सीधा लेट सके

अधिकतर Baby Stroller सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं. आपको ऐसा स्‍ट्रोलर देखना चाहिए जिसमें बच्‍चा सीधा लेट सके. माता-पिता को अकसर ये शिकायत रहती है कि सीधा लेटने से बच्‍चे का सिर समतल हो सकता है. हालांकि, कैरियर्स और स्‍ट्रोलर्स से बच्‍चा सेमी-रिक्‍लाइंड पोजीशन में होता है, जिसकी वजह से वो अपने सिर और गर्दन को कम से कम हिला पाता है. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

स्‍ट्रोलर ब्रेक का इस्‍तेमाल ना करना

कई माता-पिता को लगता है कि Baby Stroller के ब्रेक की जरूरत ही नहीं होती है जबकि ऐसा नहीं है. कई बार छोटी सी गलती की वजह से भी एक्‍सीडेंट हो सकता है, इसलिए आपको लापरवाही से काम नहीं लेना है. हमेशा ब्रेक्‍स का इस्‍तेमाल करें.

इंस्‍ट्रक्‍शन मैनुअल को ध्‍यान से पढ़ें

आपको लगता होगा कि Baby Stroller का इस्‍तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन ऐसा नहीं है. आपको स्‍ट्रोलर पर दिए गए निर्देशों को ध्‍यान से पढ़ना चाहिए. उसके पहियों को कैसे घुमाना है, सन कैनोपी का इस्‍तेमाल कैसे करना है और ब्रेक कब और कैसे लगाने हैं, इसलिए स्‍ट्रोलर के साथ मिले इंस्‍ट्रक्‍शन मैनुअल को ध्‍यान से पढ़ें. Read More – साइंस ने भी मना रुद्राक्ष के पानी में है दम, इसका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पॉवर जादुई रूप से करता शरीर में काम…

जल्दबाजी में न खरीदें

गलत Baby Stroller खरीदना आपकी जीवनशैली, नौकरी, घर सब कुछ दूसरों से अलग है. स्‍ट्रोलर खरीदते समय आपको इन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. जल्‍दबाजी में स्‍ट्रोलर ना खरीदें. आपको स्‍ट्रोलर में क्‍या चाहिए, उन चीजों की लिस्‍ट बनाएं, उसके रिव्‍यू पढ़ें और उसके बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही खरीदें.

शॉपिंग कार्ट के लिए स्‍ट्रोलर का इस्‍तेमाल

कई लोग Baby Stroller को सामान रखने की जगह के रूप में इस्‍तेमाल करने लगते हैं. आपको ये बात समझनी चाहिए कि स्‍ट्रोलर को इतना ज्‍यादा वजन सहने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है.