शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिस घर में एक बेटी को प्यार, इज्जत और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, वहीं उसके अपने माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसे सालों तक नरक जैसी जिंदगी दी। एक युवती ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 साल की उम्र से उसे जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया।
READ MORE: नाबालिग छात्रा से रेप: मकान मालिक के बेटे ने बनाया हवस का शिकार, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा शारीरिक शोषण
जानकारी के मुताबिक युवती मध्य प्रदेश के एक ग्रामीण इलाके की रहने वाली है। उसके मुताबिक, जब वह महज 14 साल की थी, तभी मां-बाप और उसके दोनों मामा ने मिलकर उसे देह व्यापार में झोंक दिया। घर पर रोज ग्राहक बुलाए जाते थे और पैसों के बदले उसे उनके हवाले कर दिया जाता था। मना करने पर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं। इस नरक से गुजरते हुए भी युवती ने हिम्मत नहीं हारी। कठिन हालातों के बीच उसने किसी तरह 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। फिर कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली और सीधे भोपाल पहुंच गई। यहां महिला थाने में पहुंचकर उसने पूरी कहानी बयां की।
READ MORE: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस कीचड़ में फंसी, लोगों ने ट्रैक्टर से खींचकर निकाली गाड़ी, महिला ने बेटी को दिया जन्म
युवती ने माता-पिता और दोनों मामाओं पर बचपन से देह व्यापार कराने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की। महिला थाने में मामला दर्ज कर माता-पिता और दोनों मामाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच शुरू कर चुकी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


