कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक कोचिंग सेंटर के बाहर बच्चों की तरह उनके पैरेंट्स आपस में भिड़ गए। किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के आलिजा बाग कॉलोनी शिंदे की छावनी की है। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्जन भर लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इंदरगंज थाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि छात्रों में हुए झगड़े के बाद कोचिंग सेंटर पर पहुंचे पैरेंट्स (अभिभावक) आपस में झगड़ते नजर आए। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। दबी जुबान चर्चा है कि एक छात्रा से कमेंट्स और छेड़छाड़ को लेकर पैरेंट्स के बीच विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus