कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग करने का आदेश दिया है. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है की, हर महीने सरकारी स्कूल के पीटीएम का आयोजन होगा. ये आयोजन शनिवार को होगा. आदेश में कहा गया है की विद्यालय अपने हिसाब से ये तय करेंगे की पीटीएम किस शनिवार को करना है.

अगले महीने से शुरू होगा आयोजन

सरकारी स्कूल के शिक्षक अभिभावक को फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाएंगे और मीटिंग कर उन्हें बच्चे के पढ़ाई के बारे में बताएंगे. इस दौरान यह भी बताएंगे की उनके बच्चे किस क्षेत्र में ज्यादा रुचि ले रहे हैं. ये कार्यक्रम अगले महीने से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भी लिख दिया है.

शिक्षा निदेशक ने कही ये बात

शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि, इसके अलावा अभिभावक से बच्चों के धाराप्रवाह एवं गणितीय कौशल के बारे में बताएंगे. भाषा और गणित में कमजोर बच्चों में सुधार के लिए अभिभावक को कहेंगे और अभिभावकों से अनुरोध करेंगे कि बच्चों को घर में प्रतिदिन कम से कम एक घंटे के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी के पाठ कराएं. इसके साथ ही बच्चों के होमवर्क पर भी बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बेऊर जेल भेजा गया सृजन घोटाला का आरोपी सतीश झा, चार्जशीट दायर होने के बाद से चल रहा था फरार