रायपुर. शिक्षा के अधिकार अधिनियम में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. लॉटरी में प्रिंसेस साहू को सीट आवंटित हुआ लेकिन पालक अपने बच्चे का स्कूल में प्रवेश कराने के लिए भटक रहे हैं.
इस मामले में आर्यन पब्लिक स्कूल उरकुरा के प्राचार्य का कहना कि हमारे यहां पहली से प्रवेश नहीं दे रहे. स्कूल की मान्यता नर्सरी से होने के कारण प्रवेश नहीं दे सकते. फिर शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसेस को यहां सीट क्यों आवंटित किया गया है ?
पालक का सवाल – स्कूल में सीट नहीं है तो एलाट क्यों किया ?
प्रिंसेस साहू बच्चे के पालक सोमनाथ साहू ने कहा कि बच्चे का एडमिशन कराने सीट आवंटित होने के बाद भी भटकना पड़ रहा है. जब स्कूल जाओ तो स्कूल वाले कहते हैं अधिकारी के पास जाओ, अधिकारी के पास जाओ तो अधिकारी कहते हैं स्कूल जाओ. पालक सोमनाथ ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब स्कूल में सीट नहीं है तो शिक्षा विभाग ने क्यों एलाट किया ?
मामले को सेक्शन अधिकारी को भेजा है: डीईओ
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने कहा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आवंटित सीट में यदि स्कूल प्रवेश नहीं लेता है तो कार्रवाई की जाएगी. मामले को सेक्शन अधिकारी को भेजा गया है, ताकि तथ्य सामने आए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक