बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपने करियर में कॉमेडी से लेकर विलेन के किरदार को बखूबी से निभाया है. वो अपने बाबूराव के किरदार के लिए आज भी काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में परेश रावल (Paresh Rawal) ने कुछ चौंकाने वाला खुलासा किया है.

परेश रावल ने पिया अपना यूरिन
बता दें कि परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म घातक में राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी, चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था. चोट लगने के बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए थे. परेश रावल ने कहा कि वह ‘डर गए’ और उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
परेश रावल (Paresh Rawal) ने बताया कि “जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तब वीरू देवगन (Veeru Devgan) मुझसे मिलने आए थे. जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें क्या सलाह दी थी. उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा. सभी फाइटर ऐसा करते हैं. आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले पेशाब पीना है. उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था. उन्होंने मुझे नियमित भोजन और सुबह मूत्र पीने को कहा था.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बीयर की तरह पीया अपना यूरिन?
इंटरव्यू में बात करते हुए परेश रावल (Paresh Rawal) ने आगे कहा कि “मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है, तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा. मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफ़ेद लाइनिंग देखी, जो यह दर्शाती है कि यह ठीक हो गई थी. उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वे डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक