हर वर्ष बोर्ड एग्जाम से पहले होने वाला परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इस बार नए अंदाज में होगा. परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi), सदगुरु विक्रमादित्य मैसी(Satguru), मैरी कॉम और दीपिका पादुकोण(Dipika Padukone) सहित कई हस्तियां शामिल होंगे, जो बोर्ड एग्जाम से पहले छात्रों को सलाह देंगे. आपको बता दें कि इस साल 3 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा, इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की तिथि भी घोषित कर दी गई है. पीपीसी नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 10 फरवरी 2025 को आयोजित होगा.

कार्यक्रम में शामिल होने वाली हस्तियां –

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव

बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा

सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर

न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल

फूडफार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका)

टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी)

एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता

केंद्रीय सरकार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 3.3 करोड़ विद्यार्थी, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं. इनमें से 2500 लोगों को भारत मंडपम में प्रत्यक्ष कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें से शीर्ष 10 लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स को प्रधानमंत्री के आवास पर जाने का अवसर भी मिलेगा.

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में शुरू किया था, विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा से संबंधित तनाव से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने और उनसे प्रश्न पूछने का अवसर देता है.

स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 25 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा को एक जन आंदोलन के रूप में मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकों को परीक्षा पे चर्चा को एक उत्सव के रूप में मनाने में शामिल करना था.

16 फरवरी, 2018 को परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत हुई थी और इसे 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, 7 अप्रैल 2021, 1 अप्रैल 2022, 27 जनवरी 2023 और 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. परीक्षा पे चर्चा 2025 ने युवा विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं से तनावमुक्त करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी से प्रश्न पूछने का भी अवसर देता है.

शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पिछले सात वर्षों से एक अनोखा संवाद कार्यक्रम, “परीक्षा पे चर्चा” शुरू किया है, जिसमें देश-विदेश से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी परीक्षाओं से उत्पन्न तनाव को कम करने और जीवन को उत्सव की तरह जीने के तरीकों पर चर्चा करते हैं.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आठवां संस्करण है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, पैरेंट्स और शिक्षकों से परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं.कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहानियों, कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए सुझाव देते हैं. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.