अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए देश भर के छात्र-छात्राओं से वर्चुअल चर्चा कर तनाव रहित परीक्षा कैसे दे इस पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पुर्व यह पांचवी चर्चा होगी.
जिले के नोडल अधिकारी डी. गिरि प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, लवन ने बताया कि 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी सभी छात्र शिक्षक एवं अभिभावकों को संबोधित करेंगे. यह बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसके तहत परीक्षा से जुड़े हुए प्रश्नों का समाधान करेंगे. 21वीं सदी ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की होगी. यह कार्यक्रम औपचारिक संस्थागत मंच बन गया है, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ सीधा – संवाद करेंगे.
कुछ चुने हुए छात्र राजभवन जाकर राज्यपाल की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को देखेंगे. जिसके तहत पूरे जिले में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने तैयारी की गयी है. उन्होंने राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थान, अभिभावकों से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है. परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम को भविष्य में एक ऐसा माध्यम बनाया जाएगा, जिससे न केवल भारत के अपितु भारत के बाहर प्रवासी भारतीय भी एक साथ भाग लेंगे.
परीक्षा पे चर्चा का पांचवा संस्करण 1 अप्रैल को 11 बजे नई दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम के टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा. करोड़ों छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक न केवल भारत से बल्कि पूरी दुनिया से इसमें सम्मिलित होंगे एवं जिन विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिला है, उनका पहले से ही ऑनलाइन सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया गया है. इस प्रतिस्पर्धा में 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने इस सृजनात्मक लेखन प्रतिरो भाग लिया था.
इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : CM भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- दूध से जैसे मक्खी को निकाल कर फेंकते है वैसे ही है उनकी हालत
जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ है, उन्हें प्रशस्ति पत्र, परीक्षा पर चर्चा कीट एवं प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वैरियर्स किताब दी जायेगी. यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा पिछले चार वर्षा से लगातार सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी राष्ट्रीय चैनल, दूरदर्शन समाचार, दूरदर्शन भारती, रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया साथ ही यू – ट्यूब चैनल, नरेन्द्र मोदी पोगोइडिया, पिवइडिया पर किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें