Parineeti Chopra Birthday : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. फिल्मी दुनिया से लेकर अब राजनीति गलियारों तक वह चर्चा में रही हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2021 में आई बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक रही है. फिलाहाल वह अपना मदर हुड एंजॉय कर रही है.

इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने लंडन पहुंची

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला, हरियाणा के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता पवन चोपड़ा एक व्यवसायी हैं और अंबाला कैंटोनमेंट में भारतीय थलसेना के आपूर्तिकर्ता (सप्लायर) के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां रीना चोपड़ा गृहिणी हैं. परिणीति ने अपनी शुरुआती शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला से पूरी की. पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रहीं परिणीति 17 साल की उम्र में लंदन चली गईं, जहां उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. वह इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ से किया था फिल्म डेब्यू 

एक्ट्रेस ने साल 2011 में फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘इशकज़ादे’ में दमदार अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – विशेष जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (2013), ‘हंसी तो फंसी’ (2014), ‘दावत-ए-इश्क़’ (2014), और ‘किल दिल’ (2014) जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

आगे चलकर वे ‘मेन्स वर्ल्ड’ (2015), ‘डिशूम’ (2016), ‘मेरी प्यारी बिंदु’ (2017), ‘नमस्ते इंडिया’ (2018), ‘केसरी’ (2019) और ‘जबरिया जोड़ी’ (2019) में नज़र आईं. साल 2021 में ‘संदीप और पिंकी फरार’ में उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हुई और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस सहित कई पुरस्कार मिले. परिणीति ने अपने करियर में बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है.

चड्ढा और चोपड़ा खानदान में गूंजी किलकारी

दिवाली के शुभ मौके पर चड्ढा और चोपड़ा खानदान में किलकारी गूंजी है. राघव चड्ढा ने यह गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर दी है. परिणीति बेटे की मां बनी हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर राघव ने लिखा कि नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ इस गुड न्यूज को फैंस के साथ बांटा है.

अनुष्का शर्मा के लिए किया पीआर का काम

कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान, जब एक फैन ने अनुष्का के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस परिणीति ने यह दिलचस्प बात साझा की. उन्होंने बताया था कि वे बैंड बाजा बारात के लिए उनके इंटरव्यू शेड्यूल करने से लेकर लेडीज वर्सेस रिकी बहल में उनकी को-स्टार बनने तक का सफर तीन महीने के अंदर तय कर चुकी थी. एक्ट्रेस ने कहा कितना कूल है ना? उस समय से ही मैं हमेशा उनका सम्मान करती रही हूं’.

यशराज के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी किया काम

एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले परिणीति यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं. उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा ने ही उन्हें स्टूडियो की मार्केटिंग टीम से मिलवाया था, जिसके बाद निर्देशक मनीष शर्मा ने परिणीति को तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट दिया, जिसमें लेडीज वर्सेस रिकी बहल उनकी पहली फिल्म थी.

कितनी है परिणीति चोपड़ा का नेटवर्थ

नेटवर्थ की बात करें तो परिणीति चोपड़ा का बॉलीवुड में सक्सेसफुल करियर रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनका नेटवर्थ 74 करोड़ का बताया गया है. उनकी संपत्ति ब्लॉकबस्टर फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया कोलाब से आती है. वहीं उनका मुंबई में 22 करोड़ रुपये के एक आलीशान समुद्र-सामने वाले अपार्टमेंट हैं, जबकि उनके पास जगुआर, ऑडी और रेंज रोवर जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है.