Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में सगाई की. जिसके बाद लोगों को परिणीति की शादी का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि डेट को लेकर अभी कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिलहाल जोड़ा डेस्टिनेशन वेडिंग करने के मूड में नजर आ रहा है. यही कारण है कि परी उदयपुर पहुंच चुकी हैं.

खबरों के अनुसार परिणीति शनिवार सुबह 9.30 बजे उदयपुर पहुंचीं और उदयपुर के लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं. साथ ही उनके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके थे. शनिवार सुबह परिणीति ने अपने रिश्तेदारों के साथ उदयविलास में लंच किया. इसके बाद वह होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हो गईं. परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा की जोधपुर में ‘शाही शादी’ हुई. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणीति राजस्थान के उदयपुर या जयपुर में ही शादी कर सकती हैं.

राघव जायेंगे जयपुर

सांसद राघव चड्ढा भी डेस्टिनेशन की प्लानिग में लगे हुए हैं. सूत्रों की माने तो पहले उदयपुर पहुंचने की प्लानिंग थी, लेकिन वह अब जयपुर आएंगे और यहां कुछ पैलेस देखेंगे, जबकि परिणीति रविवार तक उदयपुर में रहेंगी. उसके बाद वह जयपुर भी जाएंगी और दोनों साथ में कुछ जगह देखेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें