Parineeti Chopra और Raghav Chadha पिछले काफी समय से शादी करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब जल्दी दोनों एक दूसरे के होने वाले हैं उनके शादी की रस्में शुरू हो गई है. परिणीति ने मेहंदी रस्म में राघव के नाम की मेहंदी भी रचा ली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई है. साथी गुरुद्वारे में उन्होंने माता बेटे का इसकी फोटो सोशल मीडिया में आप सामने आई है.

फोटो में राघव और परिणीति दोनों ही पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. परिणीति हाथ जोड़े नजर आ रही हैं. उनके हाथों में राघव के नाम की मेहंदी लगी है. साथ में राघव चड्ढा बैठे हैं. पूरे परिवार की मौजूदगी में इन्होंने वाहेगुरू का आशीर्वाद लिया. परिणीति इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही है दोनों ही अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड है. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …

उदयपुर में उठेगी डोली

बताया जा रहा है की शादी के आगे के पूरे फंक्शन उदयपुर में एक पैलेस में होंगे जहां तैयारियां जोरशोर से चालू हैं. 23 को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके अगले दिन यानी कि 24 को राघव की सेहारबंदी सेरेमनी होगी. इसी दिन दोपहर में राघव बारात लेकर जाएंगे. इनकी शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे. इसके बाद चंडीगढ़ में एक शानदार रिसेप्शन होगा जिसमें सभी को शामिल किया जाएगा. इसके लिए लोगों को निमंत्रण भी दे दिया गया है. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …