Paris Olympic 2024 Day 5 India Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस इन दिनों ओलंपिक 2024 के रंग में रंगी हुई है. यहां दुनिया भर के एथलीट जलवा दिखा रहे हैं. भारत ने 117 एथलीटों का दल भेजा है. इन गेम्स में 4 दिन में भारत के खाते में 2 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज दिलाए हैं. अब 5वें दिन यानी आज निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में भारतीय एथलीट जलवा दिखाने उतरेंगे. यह सिर्फ ग्रुप स्टेज या क्वालीफाइंग मुकाबले ही होने हैं. आज कोई मेडल मैच नहीं है.

31 जुलाई को इन खेलों में जलवा दिखाएंगे भारतीय एथलीट

भारतीय एथलीट आज निशानेबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और घुड़सवारी में दम दिखाते नजर आएंगे. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का मैच एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा से होना है, जो दोपहर  12:50 बजे से शुरू होगा. पीवी सिंधु के अलावा आज मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी एक्शन में दिखेंगी.

31 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल (Paris Olympic)

1.निशानेबाजी

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन- श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

2. बैडमिंटन

महिला एकल (ग्रुप चरण)- पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) – दोपहर 12:50 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण)- लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) – दोपहर 1:40 बजे
पुरुष एकल (ग्रुप चरण)- एचएस प्रणॉय बनाम डुक फाट ले (वियतनाम) – रात 11 बजे

3. टेबल टेनिस

महिला एकल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर) – दोपहर 2:20 बजे

4. मुक्केबाजी

महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर)-लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) – दोपहर 3:50 बजे
पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर)- निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) – रात 12:18 बजे

5. तीरंदाजी

महिला एकल अंतिम 64 चरण- दीपिका कुमारी – दोपहर 3:56 बजे
पुरुष एकल अंतिम 64 चरण- तरुणदीप राय – रात 9:15 बजे

6. घुड़सवारी

घुड़सवारी व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन- अनुश अग्रवाला – दोपहर 1:30 बजे