Paris Olympics 2024 Day 11 Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन है. जानिए भारत का पूरा शेड्यूल…

Paris Olympics 2024 Day 11 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024  में 11वां दिन है. ये दिन भारत के लिए बड़ा और खास है. आज  टोक्यो ओलंपिक में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखेंगे, जबकि दमदार प्रदर्शन कर रही भारतीय हॉकी टीम आज मेडल पक्का करने के इरादे में सेमीफाइनल में उतरेगी. इतना ही नहीं आज स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भी इन गेम्स में अपने अभियान का आगाज करने वाली हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि भारत आज मेडल के 2 मैच खेलेगी.

आज के मेडल इवेंट

सेलिंग (नौकायन)- विमेंस डंकी रेस की फाइनल रेस होगी, इसमें भारत के लिए नेत्रा कुमारन हिस्सा लेने वाली हैं.
सेलिंग  (नौकायन)-  मेंस डंकी रेस की फाइनल रेस होगी, जिसमें भारत के विष्णु सरवानन हिस्सा ले रहे हैं.

नीरज आज जीते तो 8 को खेलेंगे मेडल वाला मैच

नीरज चोपड़ा का मैच दोपहर 3.20 बजे से शुरू होगा. अगर उन्होंने आज क्वालिफिकेशन पूरा कर लिया तो फिर 8 अगस्त को उनका मेडल मैच होगा. नीरज के अलावा किशोर जेना भी एक्शन में होंगे.

पेरिस ओलंपिक 2024 में 6 अगस्त को भारत का शेड्यूल कैसा है?

टेबल टेनिस-
पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल)- भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन, दोपहर 1.30 बजे

एथलेटिक्स-
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन), किशोर जेना – दोपहर 1.50 बजे
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन), नीरज चोपड़ा – दोपहर 3.20 बजे
महिला 400 मीटर (रेपेचेज), किरण पहल – दोपहर 2.50 बजे

कुश्ती
विनेश फोगाट (50 किग्रा) बनाम युई सुसाकी (जापान), प्री क्वार्टर फाइनल- दोपहर 2.30 बजे से

हॉकी
पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी – रात 10.30 बजे.