Paris Olympics 2024 Day 6: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज छठवां दिन है. पिछले 5 दिनों में भारत ने 2 मेडल अपने नाम किए हैं. 1 अगस्त यानी आज भारत के खाते में 3 मेडल आ सकते हैं. सबसे ज्यादा उम्मीद शूटर स्वप्निल कुसले से है, जो 50मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेंस इवेंट का फाइनल खेलेंगे. उनके अलावा प्रियंका गोस्वामी विमेंस 20 KM रेस वॉक का फाइनल खेलेंगी.
पेरिस ओलिंपिक 2024 में आज कुल 18 गोल्ड दांव पर हैं. इनमें भारत 3 में दावेदारी पेश करेगा., आज स्विंमिंग और रोइंग में सबसे ज्यादा 4-4 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे. खास बात ये है कि भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु आज से नॉकआउट चरण का आगाज करेंगे, जिसमें वो दिग्गजों के साथ भिड़ेंगी. भारत के एथलीट आज बैडमिंटन, गोल्फ, निशानेबाजी, हॉकी, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में जलवा दिखाएंगे.
भारत के एथलीट इन मेडल इवेंट में लेंगे हिस्सा (Paris Olympics)
शूटर स्वप्निल कुसले मेंस 50मी. राइफल थ्री पोजिशन मेंस इवेंट का फाइनल खेलेंगे.
आकाशदीप, विकास और परमजीत सिंह मेंस 20 KM रेस वॉक का फाइनल खेलेंगे.
प्रियंका गोस्वामी विमेंस 20 KM रेस वॉक का फाइनल खेलेंगे.
भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे, अब तक 2 मेडल जीते
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स ने हिस्सा लिया है, जो 16 खेलों में जलवा दिखा रहे हैं. पिछली बार भारत ने रिकॉर्ड 7 मेडल जीते थे. वहीं अब तक इन खेलों के इतिहास में भारत के नाम कुल 35 मेडल हैं.
Paris Olympics 2024 में 1 अगस्त के लिए भारत का शेड्यूल
तीरंदाजी
पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 – प्रवीण जाधव बनाम वेंचाओ काओ (CHN)दोपहर 2:31 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक – परमजीत सिंह बिष्ट, अक्षदीप सिंह, विकास सिंह
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक – प्रियंका गोस्वामी – दोपहर 12:50 बजे
बैडमिंटन
पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम आरोन चिया/सोह वूई यिक (MAS) – शाम 4:30 बजे
पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 – एचएस प्रणॉय बनाम लक्ष्य सेन – शाम 5:40 बजे
महिला एकल राउंड ऑफ 16 – पीवी सिंधु बनाम हे बिंग जिओ (CHN) – रात 10:00 बजे
बॉक्सिंग
महिलाओं का 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – निकहत जरीन बनाम वू यू (CHN) – दोपहर 2:30 बजे
गोल्फ
पुरुषों का राउंड 1 – गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा – दोपहर 12:30 बजे
हॉकी
मेंस पूल B – भारत बनाम बेल्जियम – दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग (नौकायन)
पुरुषों की डिंगी रेस 1 – विष्णु सरवनन – दोपहर 3:45 बजे
पुरुषों की डिंगी रेस 2 – विष्णु सरवनन – शाम 5:50 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 1 – नेत्रा कुमानन – शाम 7:05 बजे
महिलाओं की डिंगी रेस 2 – नेत्रा कुमानन – रात 8:13 बजे
शूटिंग
पुरुषों का 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल – स्वप्निल कुसाले – दोपहर 1:00 बजे
महिलाओं का 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन – सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल – दोपहर 3:30 बजे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक