Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंप‍िक ओपन‍िंग सेरेमनी से पहले पेरिस में जमकर बवाल हुआ है। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस में कई जगह आगजनी-तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क सेवा बुरी तरह बाध‍ित हुई है। फ्रांसीसी रेल कंपनी एसएनसीएफ का कहना है कि उसके हाई-स्पीड नेटवर्क पर आगजनी की गई, ज‍िससे 8 लाख रेलयात्री प्रभाव‍ित हुए हैं।

…जब संबंध बनाने के बाद Male को ही खा गई Female, प्रेम की पुकार बन गई चीत्कार

बता दें कि आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेर‍िस में ओलंप‍िक की शुरुआत हो रही है। खेल के इस महाकुंभ में 206 देशों के 10 हजार से ज्‍यादा एथलीट हिस्‍सा ले हे हैं। भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पहुंची है। इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा हैं।

दो टुकड़ों में बंटेगा पश्चिम बंगाल? ममता के बंगाल को खंड-खंड करने का बन गया प्लान, आखिर क्या है BJP का ‘Mission North Bengal’

फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने शुक्रवार (26 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक की ओपन‍िंग सेरेमनी से पहले समाचार एजेंसी एएफपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी। ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ ने कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया, जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम लचर पड़ गया। मामले की जांच कर रहे एक सूत्र ने एएफपी. को बताया कि इस दौरान तोड़फोड करने की कोश‍िश की गई जो टीजीवी. नेटवर्क (TurboTrain à Grande Vitesse) को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है। इस वजह से कई रूट को कैंस‍िल करना पड़ा।

साहब! मेरी बीवी दिलवा दो, सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई थी… पूरा मामला जानकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी

8 लाख रेलयात्री हुए प्रभाव‍ित 
एसएनसीएफ समूह के अध्यक्ष ने फ्रांसीसी समाचार आउटलेट बीएफएमटीवी से बात करते हुए कहा कि इससे 8 लाख ट्रेन यात्री प्रभावित हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि नेटवर्क ओलंपिक खेलों के लिए तैयार था, लेकिन अब वे नेटवर्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सैकड़ों कर्मियों को जुटाने पर विचार कर रहे हैं।

Union Budget 2024: मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 7.75 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, 15 लाख की आय पर अब 20% से ज्यादा नहीं लगेगा टैक्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H