Paris Olympics 2024: इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम है. अब तक 7 दिन पूरे हो चुके हैं. इस दौरान भारत ने 3 ब्रॉन्ज जीते. आज आठवां दिन है. आज भारत के खाते में 3-4 मेडल आ सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आज दिन की शुरुआत मेडल से ही हो सकती है. मेडल टैली में भारत 3 ब्रॉन्ज के साथ 47वें नंबर पर है. 7वें दिन हमारे एथलीट्स के पास 2 मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वो चूक गए. अब 8वें दिन मनु भाकर पर सबकी नजर है. उनके अलावा दीपिका कुमारी से भी मेडल की उम्मीद है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत के कौन-से एथलीट्स मैदान में उतरने वाले हैं, जानिए पूरी डिटेल
मनु भाकर दिलाएंगी गोल्ड?
पेरिस ओलंपिक के 8वें दिन भारत के एथलीट 6 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. कुल 11 खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे. दोपहर 1 बजे मनु भाकर महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगी. वो गोल्ड जिता सकती हैं. इस तरह आज गोल्ड मेडल के साथ शुरुआत हो सकती है. इससे पहले मनु भारत को 2 ब्रॉन्ज दिला चुकी हैं.
ये एथलीट भी एक्शन में दिखेंगे
आज मनु भाकर से पहले शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गोल्ड के तीसरे राउंड में हिस्सा लेने वाले हैं. पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह और इसके महिला इवेंट में महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों नजर आएंगे. यह तीनों इवेंट दोपहर 12.30 से खेले जाएंगे. सभी को उम्मीद है कि हमारे यह एथलीट अच्छा खेलें और देश को मेडल दिलांए.
दीपिका कुमारी-भजन कौर भी मेडल की रेस में
भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी और भजन कौर से मेडल की पूरी उम्मीद है. दोनों ही आर्चर्स महिला आर्चरी इंडिविजुअल इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगी. यहां जीतने के बाद वो आगे जाती हैं तो भारत के लिए मेडल दिला पाएंगी. दीपिका जहां दोपहर 1.52 बजे से उतरेंगी, वहीं भजन 2.05 बजे से शामिल होंगी.
मडेल पक्का करने के लिए प्री क्वार्टर फाइनल जीतना जरूरी
दीपिका कुमारी और भजन कौर ने अगर प्री क्वार्टर फाइनल मैच में कमाल कर दिया और आगे के लिए क्वालीफाई किया तो शाम 4.56 बजे से इसका क्वार्टर फाइनल, 5.35 बजे से सेमीफाइनल, 6.03 बजे से ब्रॉन्ज मेडल मैच और शाम 6.16 बजे से गोल्ड मेडल खेलते दिख सकती हैं. अब देश को उम्मीद है कि यह दोनों आज बढ़िया खेलें. भारत के लिए आज नौकायन में विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन में दावेदारी पेश करने वाले हैं. फिर आखिर में बॉक्सर निशांत देव हाथ आजमाते नजर आएंगे, जिन्हें रात 12.18 से पुरुष बॉक्सिंग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक