Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज 15वां दिन है. भारत ने अब तक इन खेलों में 6 मेडल जीते हैं.

Paris Olympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक 2024 की धूम है. इन गेम्स ने 14 दिन पूरे कर लिए हैं. आज 15वां दिन है. 14 दिन बीत जाने के बाद भी भारत के खाते में अब तक एक भी गोल्ड नहीं आया. कुछ 6 मेडल आए हैं, जिनमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. 3 ब्रॉन्ज शूटिंग में आए हैं, जबकि एक रेसलिंग और हॉकी में आया है. भारत ने इस बार 117 एथलीट्स का दल भेजा था. इस बार पीवी सिंधु, मीराबाई चानू जैसे स्टार जलवा नहीं दिखा पाए.

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट

  1. मनु भाकर

मनु भाकर ने शूटिंग में देश का सबसे पहला ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कमाल करते हुए अपने करियर का पहला मेडल जीता. वो टोक्यो ओलंपिक में चूक गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने निराश नहीं किया.

  1. मनु भाकर और सरबजोत सिंह

इस जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में देश को ब्रॉन्ज दिलाया. मनु भाकर इस मेडल को जीतने के साथ ऐसी इकलौती एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने का कमाल किया है. यह अपने नाम में एक बड़ा और खास रिकॉर्ड है.

  1. स्वप्निल कुसाले

इस युवा शूटर ने पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता. स्वप्निल के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा तो उन्हें देश से खूब प्यार मिला. वे भारतीय रेल में जॉब करते हैं.

  1. इंडियन हॉकी टीम

भारतीय हॉकी से गोल्ड की उम्मीद थी. टीम बढ़िया खेल भी रही थी, लेकिन वो सेमीफाइनल में चूक गई. इसके बाद टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर  देश को मेडल दिलाया. हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल लाई है. टोक्यो में भी टीम ने ब्रॉन्ज जीता था.

  1. नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड जीता था. वो पहली बार ओलंपिक में उतरे थे. इस बार भी उनसे देश को गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वो चूक गए. नीरज ने इस बार 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर पर कब्जा किया है.

  1. अमन सहरावत

अमन सहरावत कुश्ती में नया नाम हैं, जिन्हें अब पूरे देश जानेगा. उन्होंने 9 अगस्त को
फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में देश का ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अमन हरियाणा से आते हैं. उनकी उम्र अभी सिर्फ 21 साल है. वो देश के सबसे युवा मेडलिस्ट बने हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक