Paris Olympics में रविवार को मनु भाकर ने शूटिंग में देश को पहला मेडल ब्रॉन्ज के रूप में जिताया और वह शूटिंग में ओलंपिक पहला मेडल जीतने वाली भारतीय महिला शूटर बनीं.

Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया, जिसके बाद से भारतीयों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी है.

पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका पर नजर डाले तो चाइना नंबर-1 पर मौजूद है। चाइना ने अभी तक 5 गोल्ड 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे नंबर पर जापान 7 मेडल के साथ मौजूद है. तीसरे नंबर पर कोरिया है जिसने भी कुल 7 मेडल (3 गोल्ड 6 सिल्वर और 3 कांस्य पदक) जीते हैं. वहीं भारत अभी 22वें नंबर पर एक ब्रॉन्ज के साथ मौजूद है. आइए पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका पर डालते है एक नजर.

पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका

यहाँ पेरिस ओलंपिक 2024 की अपडेटेड पदक तालिका है:

NOCगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
1. चीन5229
2. जापान4217
2. साउथ कोरिया4217
4. ऑस्ट्रेलिया4206
5. अमेरिका36312
6. फ्रांस3328
7. इटली1236
8. कजाकिस्तान1023
9. बेल्जियम1012
22. भारत0011
Updated on 29/07/2024 4:36 PM

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H