Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारत ने 117 एथलीट्स का दल भेजा है. अब तक शूटिंग में 3 मेडल आए हैं, इनमें और भी इजाफा होने की उम्मीद है.

Paris olympics 2024: इन दिनों फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक गेम्स 2024 की धूम है. अब तक 11 दिन पूरे हो चुके हैं. आज 12वां दिन है. भारत के खाते में आज 4 गोल्ड आ सकते हैं. कुश्ती में विनेश फोगाट और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू भारत को सोना दिला सकती हैं. अब तक इन गेम्स में भारत ने 3 मेडल जीते हैं. ये सभी ब्रॉन्ज मेडल हैं, जो शूटिंग में आए हैं. मेडल टैली में इस बार टॉप 10 देशों में नंबर एक पर अमेरिका है, जबकि भारत 3 पदक के साथ 63वीं रैंक पर है.

मेडल टैली में अमेरिका का जलवा

अमेरिका- अमेरिका ओलंपिक गेम्स में हमेशा से ही बढ़िया करता रहा है. इस बार भी उसका जलवा है. मेडल टैली में कुल 86 मेडल के साथ वो नंबर एक पर है. खास बात ये है कि इस देश ने अब तक सबसे ज्यादा 24 गोल्ड जीते हैं. इसके अलावा 31 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 मेडल टैली के टॉप 10 देश

अमेरिका- 86 मेडल जीते हैं, जिनमें 24 गोल्ड, 31 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज
चीन- 59 मेडल जीते, 22 गोल्ड, 21 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज
ऑस्ट्रेलिया- 35 मेडल जीते, 14 गोल्ड, 12 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज
फ्रांस- 48 मेडल जीते, 13 गोल्ड, 16 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज
ग्रेट ब्रिटेन- 46 मेडल जीते, 12 गोल्ड, 15 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज
दक्षिण कोरिया, कुल 26 मेडल जीते, 11 गोल्ड, 8 सिल्वर और 76 ब्रॉन्ज
जापान- कुल 29 मेडल जीते, 11 गोल्ड, 6 सिल्वर, 12 ब्रॉन्ज
इटली- कुल 26 मेडल जीते, 9 गोल्ड, 10 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज
नीदरलैंड- 19 मेडल, जिनमें से 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज
जर्मनी- कुल 17 मेडल, जिनमें से 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज