Paris Olympics 2024, Opening Ceremony: खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक गेम्स की शुरुआत आज से हो रही है. यह खेल 4 साल में एक बार आयोजित होते हैं.

Paris Olympics 2024, Opening Ceremony: इस वक्त पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह है. आज यानी 26 जुलाई यानी आज से ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो रही है. आज ही ओपनिंग सेरेमनी है. इन गेम्स में भारत ने 117 एथलीट्स का दल भेजा है. पिछली बार भारत ने 7 मेडल जीते थे, इस बार इनकी संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. ओपनिंग सेरेमनी रात 11 बजे से शुरू होगी है. पहले दिन कोई भी इवेंट नहीं रखा गया है, आज सिर्फ और सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी का जलवा दिखेगा.

दरअसल, इससे पहले 1896 से 2020 तक स्टेडियम के अंदर ओपनिंग सेरेमनी होती आई है, लेकिन ये पहली बार है जब सेरेमनी पेरिस के बीचों-बीच बनी फेमस सीन नदी से शुरू होगी. खास बात ये है कि पेरिस की सड़कों पर भी कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे. जानिए इस बार ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी पांच खासियतें.

पेरिस ओलंपिक 2024

  1. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी नदी से शुरू हो रही है.
  2. पेरिस की सड़कों पर आर्टिस्ट परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस दौरान 3 लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचने की उम्मीद है.
  3. परेड ऑफ नेशंस में सभी देशों के एथलीट करीब 94 नावों में बैठकर सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे.  इन नावों में कैमरे लगे हैं, जिनसे इससे टीवी पर और ऑनलाइन देखा जा सकेगा.
  4. परेड में एथलीट्स सीन नदी पर नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचेंगे, जहां सेरेमनी का फाइनल शो होना है.
  5. फ्रांसीसी मीडिया में दावा किया गया है कि पेरिस ओलंपिक में इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी होगी, यहां 3-4 लाख दर्शक पहुंच सकते हैं.

कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स-18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं.