Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए स्पेन को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज जीतने के बाद, इस बार भी टीम ने शानदार प्रदर्शन से देश को गर्वित किया। इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 52 साल बाद हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए यह आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट था और टीम ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को जीत के साथ यादगार विदाई दी।

पेरिस में झंडे गाड़ने के बाद जैसे ही भारतीय हॉकी टीम भारत लौटी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बाकी खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फैंस की भीड़ में घिर गए। फूलों की मालाओं और ढोल की गूंज के बीच खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान की चमक साफ नजर आ रही थी। पूरे देश ने टीम की इस सफलता पर जश्न मनाया, और हर भारतवासी गर्व से सराबोर है।

भारतीय खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट के बाहर अपने-अपने ब्रॉन्ज मेडल के साथ फोटो खिंचवाईं। खिलाड़ियों ने सफलता का जश्न मनाने के लिए अपने डांस मूव्स भी दिखाए।

देखें वीडियो –

भारत ने स्पेन को हरकार जीता ब्रॉन्ज

गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह 32 साल बाद हुआ है कि भारत ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल हासिल किया है। इससे पहले टीम ने 1968 और 1972 में भी लगातार दो कांस्य पदक जीते थे। भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक