Paris Olympics Day 1:  पहले दिन भारतीय प्लेयर्स ने हॉकी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में अच्छा खेल दिखाया.

Paris Olympics Day 1:  26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हुआ है. इस दिन ओपनिंग सेरेमनी के चलते कोई इवेंट नहीं हुए. 27 जुलाई में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत की. पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा. इस दिन भारत के 7 प्लेयर गेम्स में उतरे थे, इनमें से कुछ को निराशा हाथ लगी तो कुछ ने मेडल की उम्मीदें कायम रखीं.

शनिवार को भारत के अभियान का आगाज राइफल शूटर्स ने किया था, 10 मीटर राइफल मिक्स्ड इवेंट में रमिता-अर्जुन और एलावेनिल और संदीप की जोड़ियां मेडल इवेंट तक नहीं पहुंच सकीं. सरबजोत और अर्जुन भी मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके, लेकिन मनु ने इस इवेंट की विमेंस कैटेगरी में मेडल की उम्मीद कायम रखी.  वे रविवार को मेडल मैच खेलेंगी. जानिए कैसा रहा पहले दिन भारत का प्रदर्शन…

एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में निराशा

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में टीम अच्छा नहीं कर सकी और क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गई.

सरबजोत और अर्जुन बाहर

शूटिंग में सरबजोत और अर्जुन ने भी निराश किया. यह दोनों 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल से बाहर हो गए हैं.

लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच

बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स में अपना पहला ग्रुप मैच जीत लिया है, उन्होंने अर्जेटीना के केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया. अब लक्ष्य ग्रुप-L के अपने अगले मैच में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी का सामना करेंगे.

सात्विक-चिराग की जोड़ी का कमाल

बैडमिंटन डबल्स में सात्विक-चिराग ने कमाल किया. इस जोड़ी ने अपना पहला मैच मेजबान फ्रांस के खिलाफ जीता.

हरमीत देसाई ने भी जीत दर्ज की

टेबल टेनिस में 31 साल के हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 में पहुच चुके हैं. उन्होंने जॉर्डन के जैद अबो यमन को 4-0 से हराया.

भारत की हॉकी का जीत के साथ आगाज

भारत की हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज किया. पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी. इस मैच में मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए.

मनु भाकर ने पक्का किया मेडल

20 साल बाद कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है. मनु भाकर 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 पॉइंट्स हासिल किए और 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं. इससे पहले सुमा शिरूर एथेंस ओलंपिक 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.