Paris Olympics. यूपी के सहारनपुर जिले की बेटी प्राची चौधरी का चयन पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ है. प्राची चौधरी ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सहारनपुर की पहली महिला एथलीट बन गई हैं. प्राची सरसावा के गांव झबीरण की रहने वाली है. इनके पिता जयवीर चौधरी किसान हैं.

प्राची चौधरी ने 2023 में चीन में हुए एशियाड खेलों में 4×400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्राची को डेढ़ करोड़ रुपए की राशि इनाम दिया था. राजपत्रित अधिकारी के पद ग्रहण करने का न्यौता भी दिया था. 19वीं एशियन गेम्स में 4×400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें – 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी हो गए बेरोजगार, कोरोना काल के दौरान मिली थी तैनाती, अब नहीं मिला सेवा विस्तार

Paris Olympics में जाने वाली सहारनपुर की पहली एथलीट

जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ एके गुप्ता ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें प्राची चौधरी का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि प्राची चौधरी ओलंपिक में जाने वाली सहारनपुर की पहली एथलीट भी बन गई हैं. हालांकि सहारनपुर से ओलंपिक खेलने वाले पहले खिलाड़ी अकरम शाह है, लेकिन वह जूड़ों के लिए गए थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक