Paris Paralympics 2024: इन दिनों पेरिस पैरालंपिक 2024 की धूम है. भारतीय एथलीट्स ने इन गेम्स के 5वें दिन दमदार प्रदर्शन किया और एक ही दिन में 8 मेडल जीत लिए. 1 सितंबर तक देश के खाते में 7 मेडल थे, जो अब बढ़कर 15 हो गए हैं. पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में यह केवल दूसरी बार है जब भारत ने 10 पदकों का आंकड़ा पार किया है. इस बार मेडल का टारगेट 25 प्लस रखा गया है, जो पूरा होता दिख रहा है. पिछले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में 19 मेडल जीते थे.

भारत ने इस बार भारत अब तक कुल 15 मेडल जीत चुका है, जिसमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं. नीचे देखिए किसने-कौन सा मेडल जीता.

Paris Paralympics 2024 में भारत को मेडल दिलाने वाले एथलीट

  1. अवनि लेखरा-  महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में 249.7 अंक के साथ गोल्ड जीता. उन्होंने टोक्यो में हुए इन गेम्स में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
  2. नितेश कुमार- बैडमिंटन स्टार नितेश ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को मात दी.
  3. योगेश कथुनिया- इस भारतीय एथलीट ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पर कब्जा किया. ये उनका लगातार दूसरे पैरालंपिक में सिल्वर मेडल है. उन्होंने 42.22 मीटर का थ्रो किया.
  4. मनीष नरवाल- पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1 वर्ग में सिल्वर जीता. फाइनल में उन्होंने 234.9 का स्कोर किया.
  5. निषाद कुमार- मेंस की टी-47 कैटेगरी के हाई जंप इवेंट 2.04 मीटर जंप कर दूसरा स्थान लेकर सिल्वर जीता.
  6. प्रीति पाल- 200 मीटर विमेंस की टी-35 कैटेगरी में 30.01 सेकंड के पर्सनल बेस्ट टाइम के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  7. मोना अग्रवाल- पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में  228.7 का स्कोर बनाया. तीसरे स्थान पर रहीं और बॉन्ज मेडल जीता.
  8. रुबीना फ्रांसिस- रुबीना ने विमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने 211.1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ये मेडल अपने नाम किया है.
  9. सुमित अंतिल- भारत के इस जैवलिन स्टार ने  F64 फाइनल में 70.59 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. वो लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर हैं.
  10. सुहास एल यतिराज- IAS और बैडमिंटन स्टार सुहास ने मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में देश के लिए सिल्वर दिलाया है. टोक्टो में हुए पिछले गेम्स में भी वो सिल्वर जीतने में सफल रहे थे.
  11. राकेश कुमार और शीतल देवी- इस भारतीय जोड़ी ने मिश्रित कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीता. इस जोड़ी ने इटली के एलोनोरा सार्टी और माटेओ बोनासिना के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 156-155 के स्कोर से जीत हासिल की.
  12. नित्या श्री सिवन- महिला एकल बैडमिंटन SH6 वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. उन्होंने इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को महज 23 मिनट में 21-14, 21-6 से मात दी.
  13. तुलसीमति मुरुगेसन- इस बैडमिंटन प्लेयर ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सिल्वर जीता है. उन्हें फाइनल में चीन की यांग क्यू जिया से 17-21, 10-21 से हार मिली. इसलिए खाते में ब्रॉन्ज आया.
  14. मनीषा रामदास- भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर मनीषा ने महिला एकल बैडमिंटन SU5 वर्ग में बॉन्ज मेडल जीता है.
  15. प्रीति पाल-  100 मीटर T-35 स्पर्धा के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं, लिहाजा उन्हें ब्रॉन्ज मिला. उन्होंने 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया है.