Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 9 दिनों में अब तक कुल 27 पदक आ चुके हैं. 8वें दिन कुल 2 मेडल आए, इन मेडल के दम पर भारत ने मेडल टैली में 17वें नंबर पर आ गया है. खास बात ये है कि इस बार गोल्ड की संख्या 6 हो चुकी है. अब तक जीते गए 27 मेडल में 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

मेडल टैली में चाइना का दबदबा दिख रहा है. अब तक इस देश ने 188 पदक जीते हैं. चाइना के खाते में 83 गोल्ड, 64 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज शामिल हैं. टॉप 5 में ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, नीदरलैंड और इटली शामिल हैं. भारत 13वें नंबर पर है.

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश

  1. चाइना- 83 गोल्ड, 64 सिल्वर, 41 ब्रॉन्ज के साथ कुल 188 मेडल.
  2. ग्रेट ब्रिटेन- 42 गोल्ड, 34 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज के साथ कुल 100 मेडल.
  3. अमेरिका- 31 गोल्ड, 36 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज के साथ कुल 86 मेडल.
  4. नीदरलैंड- 24 गोल्ड, 14 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज समेत कुल 48 मेडल
  5. इटली- 20 गोल्ड, 23 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज के साथ कुल 63 मेडल.

84 एथलीट दिखा रहे जलवा, मेडल का टारगेट पूरा

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने 84 एथलीट भेजे हैं. यह इन गेम्स के इतिहास में देश का सबसे बड़ा दल है. पिछली बार भारत ने 19 मेडल जीते थे, इस बार पदकों का टारगेट 25 रखा गया था, जो पूरा हो गया है. अभी और भी मेडल की बारिश हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक