सदफ हामिद, भोपाल। कारगिल युद्ध में शहीद हुए भोपाल के मेजर अजय प्रसाद की याद में बने पार्क की हालत बदहाल अवस्था में है. लेकिन जिम्मेदार सिर्फ उद्घाटन करके भूल गए. आज विश्व कारगिल विजय दिवस है.

इसे भी पढ़े ः MP के दो जिलों में लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए कई अधिकारी पकड़ाए

करीब 22 साल पहले हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. जिसमें 500 से ज्यादा भारतीय सैनिकों ने शहादत देकर कारगिल पर विजय हासिल की थी. जिसमें एक नाम शहीद मेजर अजय प्रसाद का भी था. जिनकी शहादत की याद में तत्कालीन सरकार कांग्रेस के समय गुलमोहर क्षेत्र में पार्क का उद्घाटन किया गया था. फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है. लेकिन किसी भी पार्टी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़े ः थाने के स्टॉक रूम में हुआ जोरदार विस्फोट, फट गई दीवार, दहल गए कई इलाके

मामले में स्थानीय एवं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस पर गलती मानी और कहा कि मैं शर्मिंदा हूं. उन्होंने बीजेपी सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि इस सरकार ने कुछ काम नहीं कराया. लेकिन अगले साल तक पार्क के सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जाएगा. विधायक ने कहा, शहीद के परिजन के मुताबिक पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा आज कारगिल विजय दिवस है मैं शहीद अमर प्रसाद के परिजन से भी मुलाकात करूंगा.

इसे भी पढ़े ः सावन के पहले सोमवार पर CM शिवराज ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना