मोहाली। पंजाब के 5 बार के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को बीमारी के कारण मोहाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 95 साल के प्रकाश सिंह बादल को पेट की समस्या के बाद अस्पताल लाया गया. इसका पता चलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया और ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके जवाब में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पिता प्रकाश सिंह बादल स्वस्थ हैं.
प्रकाश सिंह बादल को कुछ दिन पहले ही PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. उन्हें उस वक्त पेट और छाती में दर्द की समस्या थी. जिसके बाद उनका चेकअप कराया गया था. चेकअप के बाद वे वापस लौट गए थे.
जनवरी में प्रकाश सिंह बादल को हुआ था कोरोना
प्रकाश सिंह बादल को जनवरी में कोरोना भी हो चुका है. उस समय उन्हें लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनके कोविड 19 पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी. बाद में वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे. उस समय भी पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
1977 में पहली बार बने थे मुख्यमंत्री
बता दें कि प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 1977 में वह पहली बार CM बने थे. उस वक्त उनकी उम्र 43 साल थी. वह पंजाब के सबसे युवा CM रहे हैं. इसके बाद वह 1977, 1997, 2007 और 2012 में पंजाब के CM रहे. पंजाब में प्रकाश सिंह बादल सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
इस विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल हार गए थे चुनाव
प्रकाश सिंह बादल ने इस बार फरवरी में विधानसभा चुनाव लंबी विधानसभा सीट से लड़ा था. हालांकि, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडि्डयां से 11,396 वोटों से वे चुनाव हार गए. प्रकाश सिंह बादल लंबी से 11 बार विधायक रहे हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी में कई दिग्गज धराशायी हो गए थे, जिनमें शिअद से प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया, कांग्रेस के तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, तत्कालीन कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक