सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में नगर निगम के एक फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) के पाथवे को पार्किंग स्थल घोषित किए जाने के बाद मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वालों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

दरअसल, नगर निगम द्वारा तेलीबांधा तालाब के पाथवे क्षेत्र में पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 12 घंटे का 10 रुपये तय किया गया है। इस निर्णय के बाद फुटपाथ को पार्किंग में तब्दील किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर तेलीबांधा तालाब में बैनर भी लगाए गए हैं।

पार्किंग शुल्क वसूलने के नए नियम को लेकर मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करने वाले ने श्यामलाल साहू, विनीत एवं अन्य लोगों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी क्या इतने मूर्ख हैं जो फुटपाथ का पार्किंग शुल्क वसूलेंगे। पूर्व में भी यही हरकत निगम द्वारा की गई थी, जिसे विरोध के बाद हटाया गया था। अब क्या मॉर्निंग वॉक करने वालों से पैसा वसूला जाएगा।

वहीं जब इस पूरे मामले पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप से बात की, तो उन्होंने ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

बता दें कि जुलाई 2021 में नगर निगम ने तेलीबांधा तालाब घूमने आने वाले लोगों से पार्किंग चार्ज वसूलने का आदेश जारी किया था, लेकिन आदेश जारी होने के बाद शुरू हुए विरोध के बीच तत्कालीन महापौर एजाज ढेबर ने आदेश वापस ले लिया था।